Translate

Saturday, March 31, 2018

धनवान बनने की अभिलाषा,मिलावट खोरी और जेल 

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। धनवान बनने की इच्छा ब्यक्ति को अपनी कौम की जान का दुश्मन बना देता है।पर निर्भीक और शेर दिल पत्रकार कभी भी ऐसे मानवता के दुश्मनों से नही डरते ऐसा ही कुछ गीतेश अग्निहोत्री जिन्होने कानपुर देहात क्षेत्र में काफी दिनों से चल रहा था मिलावटखोरो का गोरखधन्धा रसूलाबाद क्षेत्र के तिशती कस्बे में पकड़ा गया मिलावटी दूध की पकड़ी गई बड़ी खेप अधिकारियो ने पकडे गए मिलावटी दूध का भरा सैंपल। इसी सिलसिले मे वरिष्ठ पत्रकार  गीतेश अग्निहोत्री को समाज हित मे दिए योगदान के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी सिद्धार्थ पाठक,गजेन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया इतना ही नही संसदीय आर्दश गाँव के प्रधान संजू सिंह व सचिव राजेश यादव ने राम लीला मंच से सम्मानित किया। सवाल यह नही कि अच्छे काम के लिए सम्मानित किया गया सवाल यह उठता है कि कलम के एक अदना सिपाही ने समाज मे पनप रहे वषैले जीवाणु जो महज चन्द रूपयो के लिए निरीह लोगो के जान के दुश्मन बन जाते है।

No comments: