Translate

Saturday, October 7, 2017

दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर है रुवीना

दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर है रुवीना

मंटोला और शाहगंज पुलिस ने रुवीना को बनाया घन चक्कर
  
आगरा।। पति ने धोका दिया है उसे सबक सिखाना है मेरी बेटियों का हक ले गया वह नही मिला तो बेटियों के साथ जान दे दूँगी तब जाके पुलिस जागेगी तीन माह से चक्कर काट रही हूँ कोई न्याय नही मिल रहा है थाने से भगा दिया जाता है यह पीडा है दो बेटियों की माँ और दूसरे पति से धोखा खा चुकी रूबीना की वह गुरुवार को एस.एस.पी.कार्यालय पहुँची ।खेरीया मोड़ (शाहगंज)निवासी रूबीना ने बताया कि पहले पति से तीन बेटियाँ है एक शादी कर चुकी है  छह साल पहले महावीर नगर (मंटोला)निवासी इश्तियाक से निकाह हुआ था वह सब्जी मंडी में काम करता है उससे दो बच्चे हुये थे लेकिन वह मर गये तीन माह पहले इश्तियाक दो लाख रुपये और आभूषण लेकर भाग गया तभी से उसकी तलाश कर रही है । लोहामंडी सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने रूबीना के प्राथना पत्र पर कार्यवाई के लिये मंटोला पुलिस को लिखा है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

No comments: