Translate

Wednesday, October 4, 2017

सैयां टोल प्लाजा पर उड़ाई जा रहीं है सरकार और उच्चन्यायालय के आदेशों की धज्जियां

सैयां टोल प्लाजा पर उड़ाई जा रहीं है सरकार और उच्चन्यायालय के आदेशों की धज्जियां

आगरा।। एसडीएम खेरागढ़ ने nh 3 सैयां  टोल पारकर निकलते --- 6 ---ओवरलोड गिटटी के भरे ट्रकों को टोल पर ही पकड़ कर सैयां थाने पर खड़ा करा दिया।टोल मैनेजर की मिली भगत से एसडीएम द्वारा पकड़े ट्रकों को टोल से पार करा कर वापिस कर दिया जिनको पुलिस और एसडीएम ने 2 km दूर जाकर पकड़ा ।Nh 3 आगरा ग्वालियर रोड पर रोज ही सैकड़ों ओवरलोड वाहन गुजरते हैं जिनसे सैयां टोल प्लाजा पर 2000,3000 तक अवैध वशूली कर टोल पार करा दिया जाता है । एसडीएम खेरागढ़ अभिषेक कुमार ने मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सुबह करीब सात वजे ही सैयां टोल पर छापा मारकर टोल पार कर रहे ,,6,,गिटटी से भरे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा व इसी दौरान टोल पार कर खड़े कुछ ट्रकों को टोल मैनेजर की मिलीभगत से वापिस कर भगा दिया जिनको सैयां पुलिस व  एसडीएमअभिषेक कुमार ने करीब दो किलोमीटर दूर जाकर पकड़ा ।अब बड़ा सवाल है के sdm अभिषेक कुमार द्वारा टोल पार मोके से पकड़े ओवरलोड वाहनों के बाद भी टोल मैनेजर या कम्पनी के बिरुद्ध कोई कार्यवाही नही या एसडीएम व उच्चाधिकारियों  के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है  या नही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: