Translate

Wednesday, October 4, 2017

पुलिस ने कसी खनन माफियाओं पर नकेल,रात में चेकिंग के दौरान 3 मिट्टी से भरी हुई ट्रॉली और एक खाली ट्रॉली पकड़ी

पुलिस ने कसी खनन माफियाओं पर नकेल,रात में चेकिंग के दौरान 3 मिट्टी से भरी हुई ट्रॉली और एक खाली ट्रॉली पकड़ी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टूंडला पुलिस ने रात्रि को खनन रोकने के उद्देश्य से एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जिसका नेतृत्व सीओ टूंडला डॉ धमेंद्र कुमार और प्रभारी निरीक्षक टूंडला भानु प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया,रात्रि को 2:30 पर पुलिस को सूचना मिली कि 3 ट्रॉली मिट्टी से भरी हुई और एक खाली ट्रॉली रेलवे के अंडरब्रिज से निकल रही है,मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 2 नाबलिग बच्चे और एक बालिग को ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जिसमें से किसी पर भी ड्राइविंग लाइसेंस नही मिला,पुलिस ने सभी ट्रॉली थाने पर खड़ी कर दी है और पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है,टूंडला पुलिस ने फ़िरोज़ाबाद ज़िले के खनन निरीक्षक को सूचना दे दी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: