फिरोज़ाबाद।। सिरसागंज में गणेश उत्सव के अवसर पर शिव मंदिर में पहुंचे एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल।की बिधि बिधान से पूजा अर्चना।तथा किया प्रसाद ग्रहण । जिला फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज में स्थित थाना परिसर के निकट शिव मंदिर में चल रहे गणेश उत्सव के अन्तिम दिन पहुँच कर एसएसपी फिरोजाबाद सचिंद्र पटेल ने तमाम भक्तों के साथ गणेश जी की पूजा अर्चना एंव महाआरती की ।उसके उपरान्त शिव मन्दिर में भी आरती की ओर धर्म लाभ उठाया। तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सीओ सिरसागंज डा० इराज राजा व सोनी शिवहरे ने सपरिवार आरती की। साथ ही साथ प्रभारी निरीक्षक के साथ समस्त स्टाफ आरती में मौजूद रहा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment