Translate

Thursday, September 5, 2019

खीरो दरगाह शरीफ में उमड़े जायरीन लंगर खाने का किया गया आयोजन


खीरों रायबरेली। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के दरगाह में लंगर खाने का आयोजन किया गया।लंगर खाने का आयोजन दरगार कमेटी की तरफ से लंगर खाने का आयोजन किया गया। इसे सफल बनाने में दरगाह प्रबंधक कमेटी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।पुराना खीरों इलाके में स्थित दरगाह शरीफ हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के दरगाह पर लंगर खाने का आयोजन किया गया। इस दौरान कमेटी की ओर से लंगर भी लगाया गया। दरगाह अध्यक्ष शिबू खान जरूरतमंदों की सहायता कर के ही हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं। सूफी संत हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की ये दरगाह करीब सैकड़ो साल पुरानी है।इस दरगाह में मांगी गई मुराद कभी खाली नही जाती यही वजह है।कि इस संत की दरगाह पर खासों आम सभी मजहब के लोग बेखौफ बेफिक्र अपनी मन्नते लिए चले आते हैं।और उन अकीदतमंदों की दुआ कुबूल होती है। इस दौरान शिबू खान सदर,सुल्तान खा,मोबिन खा,कुन्नू,कलाम बाबा,मुन्ना नेता,मुसर्रत अली,बिरजिश अली,नाजिम अली ,सलमान चिश्ती,घुरू शाह आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: