आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में रहन कलां व रायपुर मौजा के दर्जनों गांव की जमीन को 2009 में ए डी ए ने किसानों के नाम खत्म कर अपने नाम दर्ज कर ली थी। जिससे किसानों की कमर टूट चुकी थी। ना तो किसान किसी बैंक से ऋण ले पा रहे थे । ना ही जमीन का क्रय विक्रय कर पा रहे थे। इस समस्या को देखते हुए जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने रहन कलां टोल प्लाजा पर धरना लगा दिया था। यह धरना 15 दिन लगातार हजारों किसान महिलाओं के साथ में चला था। 15 वे दिन एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष व सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया मंत्री भारत सरकार ने धरना को समाप्त कराया। सांसद ने कहां ऐसे किसान नेता की हमारे देश को जरूरत है। हम आपके साथ हैं और आश्वासन दिया के 1 महीने के अंदर किसानों के खतौनी में नाम दर्ज हो जाएंगे। धरने में गोविंद ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, सौरव यादव जिला उपाध्यक्ष, पंकज यादव, सोमवीर मदरा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों से कहा सत्य की हमेशा विजय होती है। देरी से क्यों न हो सांसद के आने से किसानों में नया जोश देखने को मिला है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment