Translate

Friday, May 11, 2018

अराजक तत्वों की वजह से हिन्दू लोग पलायन को मजबूर

आगरा। शमशाबाद रोड स्थित शास्त्री नगर कालोनी, पावन धाम मोड़ में दो मुस्लिम परिवारों ने हिन्दू परिवारों का जीना दुश्वार कर रखा है। आये दिन मुस्लिम परिवार के लोग बाहरी अराजक तत्वों को लाकर कालोनी में गाली गलौज और झगड़ा करते रहे हैं। जिससे प्रताड़ित होकर समस्त हिन्दू परिवारों ने अपने अपने मकान बेचने का निर्णय लिया है। हिन्दू परिवार के लोंगों ने आरोप लगाया कि अराजक तत्व के लोंगों द्वारा आये दिन बहन बेटियों के साथ आने जाने  पर अश्लील फब्तियों  कसते हैं। जिससे उनका घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है। इन दो मुस्लिम परिवारों ने कालोनी की एक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। और धमकी देते हैं कि मकान बेचकर भाग जाओ। नहीं तो तुम सबके घरों और जमीन पर हम कब्जा कर लेगें। मुस्लिमों द्वारा की जाने वाली हरकतों को हिन्दू परिवार, प्रशासन को बार बार अवगत कराते आए हैं। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। और वो खुले आम मां-बहिन की गंदी गालियां देते हैं। महिलायें बच्चों को विद्यालय भेजने से भी डर रही हैं। और महिलाएं भी अकेले घर से निकलने में घबराती है। यही कारण है कि सभी ने सामूहिक निर्णय लिया है कि हम अपने अपने मकान बेच दें। जिससे अपने बच्चों और परिवार का भविष्य सुरक्षित रख सकें और कम से कम हिन्दू परिवार की बेटियां तो सुरक्षित रह सकेंगी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: