Translate

Friday, May 11, 2018

झूठे मुकदमे को लेकर प्रधानों ने सीओ एत्मादपुर को सौंपा ज्ञापन

आगरा।।  ब्लॉक खंदोली की ग्राम पंचायत आवलखेड़ा में काफी दिनों से दो पार्टियों में विवाद चला आ रहा है प्रधान के भाइयों को जान से मारने की धमकी दी गई। उसमें थाने में एनसीआर लिखाई गई। प्रधान संगठन के लोगों ने शुक्रवार को सीओ एत्मादपुर को झूठे मुकदमे को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान आवलखेड़ा भाबना चौहान के पति पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। जिसमें पुलिस ने प्रधान पति सहित अन्य 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्रधान पति का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से रुपए लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया है। फर्जी मुकदमे को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया। सीऔ एत्मादपुर का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि जिस व्यक्ति ने प्रधान पति व उनके परिवार पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से थाने में दर्ज हैं लेकिन पुलिस की सांठगांठ के चलते आरोपी हरबार बच जाते हैं। 8 दिन पहले मुकदमा लिखने वाले व्यक्ति पर दलित महिला को मारने पीटने वह गांव से भगाने का आरोप लगा था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा लिख 2 लोगों को जेल भेजा था। प्रधान पति का आरोप है कि पुराने मुकदमों के कारण फर्जी मुकदमा लिखा कर  राजीनामा कराना चाहता है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: