Translate

Wednesday, April 4, 2018

निजी स्कूलों को हर साल फीस बढ़ाने पर रोक-दिनेश

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, निजी स्कूलों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान है कि निजी स्कूलों को हर साल फीस बढ़ाने पर रोक वही 7-8% से ज्यादा फीस वृद्धि अब नहीं हो सकती साथ ही 12वीं तक सिर्फ 1 बार एडमिशन फीस और नियमों का उल्लंघन करेंगे पर स्कूलों पर कार्रवाई, 20 हजार से ज्यादा फीस लेने वाले स्कूल दायरे में, निजी स्कूलों में मनमानी फीस पर नियमावली, नियमावली का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, निजी स्कूली की मनमानी पर लगेगा लगाम, शुल्क निर्धारण विधेयक का प्रस्ताव पास, यूपी स्ववित्त पोषित शुल्क निर्धारण का है विधेयक, संभावित शुल्क में वार्षिक शुल्क, रजिस्ट्रेशन शुल्क, विवरण पुस्तिका और प्रवेश शुल्क होगा, बस सुविधा, बोर्डिंग, मेस, टूर वैकल्पिक शुल्क में, वैकल्पिक शुल्क जबरन नहीं लिया जा सकता-शर्मा, स्कूल के सेशन से 60 दिन पहले वेबसाइट पर खर्चे, ‘सभी खर्चों को वेबसाइट पर प्रदर्शित करना होगा’, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक शुल्क ही लिया जा सकता है’, सालभर की फीस एक साथ लेने पर पाबंदी-दिनेश, निर्धारित दुकान से खरीदने को बाध्य नहीं- दिनेश, ‘जूते मोजे, यूनिफार्म खरीदने को बाध्य नहीं कर सकते’, 5 साल से पहले यूनिफॉर्म नहीं बदल सकते-दिनेश,  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति देखेगी-दिनेश, पेरेंट्स की तरफ से शिकायतें मिली हैं – दिनेश, ‘शिकायतों को दूर करने के लिए अध्यादेश बना रहे’, निजी स्कूलों के कैम्पस में कामर्शियल एक्टिविटी, कामर्शियल एक्टिविटी की आय स्कूल की में जोड़ी जायेगी।

No comments: