योगी सरकार में सोता प्रशासन बाडा सवाल, जब पुलिस ही नही है महफूज तो क्या आमजनता क्या सुरक्षित
आगरा।। आज थाना सिकंदरा के गुरुदुवारे के पास जब मोबाइल चिता के सिपाही के साथ बदसुलूकी का मामला सामने आया तो थाना सिकंदरा के SSI साहब पल्ला झाड़ते हुए कहा की अभी मामला उनके संज्ञान में नही है योगी सरकार में सोता प्रशासन बाडा सवाल ये है की जब पुलिस ही नही है महफूज तो क्या आम आदमी सुरक्षित रह सकता है देखना ये रहता है की क्या उचित कार्यवाही होती है या नहीं।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment