Translate

Sunday, May 19, 2019

एडीफाई स्कूल के पास एक खेत में मिट्टी में दवा मिला सड़ा गला एक अज्ञात व्यक्ति का शव


फ़िरोज़ाबाद ।। थाना टूण्डला क्षेत्र के जरौली कलां चौराहे निकट एडीफाई स्कूल के पास खेत में मिला एक अज्ञात शव उम्र करीब 26 वर्षीय व्यक्ति का बुरी तरह क्षतिग्रस्त शव,चेहरा पूरी तरह गल चुका था, गले में बंधा मिला कपड़ा, देखने से प्रतीत हो रहा था कि शव कुछ दिन पुराना है , फांसी लगा कर हत्या कर चहरे को पत्थर से कुचलने की आशंका, मौके पर सीओ टूण्डला अरुण कुमार,थानाध्यक्ष टूण्डला ज्ञानेंद्र सिंह, राजा का ताल चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह, समेत काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद, शव को मोर्चरी में भिजवाया पुलिस जांच में जुटी  ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: