Translate

Sunday, March 18, 2018

5 वर्षीय मासूम का हत्यारा अनिल अब पुलिस की गिरफ्त में

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव घुरुकुआ के रहने बाले अभियुक्त अनिल कुमार  पुत्र नौरंगी लाल की शादी अपनी सगी भाभी चाँदनी देवी की बहन से हुयी थी कुछ समय बाद अनिल की तबियत खराब रहने लगी तो डॉक्टर द्वारा बताया गया की टी वी की बीमारी है इसका इलाज चलेगा ये खबर अनिल की भाभी चाँदनी को पता चली तो उसने अपनी बहन को अनिल से दूर रहने की सलाह देते हुए उसे अपने मायके भेज दिया जो अनिल को बहुत बुरा लगा क्योकि अनिल अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था जिसको लेकर कई बार अपनी हाथ की नशे भी काट ली थी अपनी पत्नी को अपने साथ रखने के लिए कई बार ससुराल लेने गया पर भाभी ने नहीं आने दिया जिसको लेकर अनिल काफी तनाव में रहने लगा था अनिल का कहना है की में तो भाभी को ही मारना चाहता था मगर किसी ने कहा की यदि भाभी को मारा तो सब लोग जेल जायेंगे इसलिए भाभी को न मारकर अपनी 5 वर्षीय भतीजी अंजली को मारने का प्लान बना डाला जब अंजली घर से बहार खेलने निकली वैसे ही पहले से घात लगाए बैठा हत्यारा चाचा अंजली को खेलने के बहाने बहला फुशलाकर जमुना किनारे ऊँची बनी चट्टान से धकेला मार दिया जिससे अंजली लहू लुहान हो गयी जब वो नहीं मरी तो हत्यारे चाचा ने उसके मुँह पर हाथ रखकर उसकी जान लेली अंजली पापा पापा चिल्लाती रही पर हत्यारे का उस वक्त दिल नहीं पसीजा और उसके शव को वही मिटटी में दफना दिया। और घर गया इधर अंजलि के माता पिता ने थाने में जाकर शाम को थाना अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह को गुमशुदी की मौखिक सूचना दी वैसे ही पुलिस हरकत में आयी और खोजबीन शुरू कर दी और रात्रि 1 बजे जब पुलिस ने और भी गभीरता दिखाई और गाँव में जाकर गाँव के लोगो को साथ लेकर अंजली को खोजने निकल पड़ी मगर पता नहीं चल सका जब सुबह हुआ तो शक आधार पर पुलिस अनिल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला की घटना को अंजाम अनिल ने दिया हे आज हत्यारे अनिल को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया हैं ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: