Translate

Saturday, March 17, 2018

साझे का जीने के विवाद में व्रद्धा पीटा, मामला दर्ज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   
कानपुर। आदमी मे धैर्य नाम की मानो चीज रह ही नही गयी है। जरा सी बात को लेकर व्यक्ति अपना मानसिक सन्तुलन खो बैठता है। ऐसा ही कुछ बर्रा थाना क्षेत्र के  बर्रा दो मे बनी डबल स्टोरी मे रह रहे पडोसी प्रदीप ओझा,प्रवीण ओझा एवं उनके साथियों ने उपर के फ्लेट मे रहने वाले बुर्जुग दम्पति सुरेश द्विवेदी को महज जीने के नीचे वाहन खडे करने को लेकर पीट दिया।बीच बचाव एवं अपने पति का पच्छ ले विरोध करने सुमन देवी एवं  ज्योती को लात घूसे से बेतहासा पीट डाला। फिलहाल घटना की रपोर्ट बर्रा थाने लिख ली गयी है पुलिस आरोपियों पर दबिश डाल रही है ।

No comments: