Translate

Monday, October 9, 2017

नगर पालिका में युवक घोटाले में विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

नगर पालिका में युवक घोटाले में विधायक ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

शिकोहाबाद फिरोजाबाद।। नगर पालिका में हुए घोटाले में विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा द्वारा मुखयमंत्री से की गयी शिकायत के पक्ष में आये पार्टी के सभी नेता विधायक शिकोहाबाद के आबास पर हुयी बैठक में सभी लगों ने बैठकर घोटाले की जांचकरने की बात कही बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द पचौरी जिला मीडिया  संपर्क प्रमुख अखिलेश शर्मा के के शर्मा बी एल गुप्ता विकाश तोमर सचिन जैन बीनेश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे मौजूदा चेयरमेन द्वारा अपनी टायल्स फेक्टरी के चक्कर में नाले को दो बार तुड़वा कर बनवाना
सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने कि भी जांच होनी चाहिये

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: