Translate

Monday, October 9, 2017

सोलह श्रृंगार कर सजीं सजनीं, साजन के लिए मांगी लंबी उम्र

सोलह श्रृंगार कर सजीं सजनीं, साजन के लिए मांगी लंबी उम्र

करवाचौथ पर निर्जला व्रत रख, सुहागिनों ने की पूजा अर्चना

पतियों ने भी दिए उपहार, अपने हाथों से जल पिलाकर तुड़वाया व्रत

फिरोजाबाद। हाथों में मेंहदी, माथे पर बिंदिया और सोलह श्रृंगार। निर्जल व्रत रखने के बाद भी चेहरे की चमक उनके पति के प्रति अगाध विश्वास और श्रद्धा को प्रदर्शित कर रही थी। सजना की जिंदगानी के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान से प्रार्थना की। देर शाम चांद का दीदार कर व्रत तोड़ा और पतियों की आरती उतारते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ परंपरागत ढंग व उत्साह के साथ मनाते हुए भारतीय संस्कृति के महत्व को बरकरार रखा।करवाचौथ की तिथि का जितना महिलाओं को इंतजार था, उतनी ही उत्सुकता कहीं न कहीं पुरुषों में भी देखी गई। सुबह से ही निर्जला व्रत रखने के बाद भी घर के सभी कामों को निपटाने तथा शाम को पूजा करने की तैयारी में लगी महिलाओं में कुछ अजीब उत्साह भी देखने को मिला। पहला करवाचौथ का व्रत रखने वाली सुहागिनें हों या फिर वृद्धा सभी में पति की लंबी उम्र के लिए अलग ही धुन थी। इसी का परिणाम था कि शाम से पूर्व ही सोलह श्रृंगार किए शादी का जोड़ा पहने कोई अपने आंगन में तो अधिकांश अपने घरों की छत पर पूजा की थाली सजाकर चंद्रोदय का इंतजार करते देखी गई।जैसे ही चंद्रोदय हुआ, लोगों ने खुशी में जोरदार पटाखे चलाकर चांद निकलने का इजहार किया। करवा से चंद्रमा को जल अíपत कर पूजन करने के उपरांत पतिदेव को तिलक लगाकर पूजा की, तदुपरांत व्रत तोड़ा। पतियों ने भी सायं को घर पहुंचने से पहले उनके लिए उपहार, मिठाइयां खरीदीं और अपने हाथों से व्रत तोड़ा। सुहागिनों ने सुहाग के प्रतीकों का दान भी किया। वही इस बार खास बात तो यह रही पर्व कि रविवार को होने के कारण अवकाश के दिन नौकरी पेशा पुरुषों ने भी घर पर ही रहकर खुशी से दिन बिताया और महिलाओं को भी उनके लौटने का इंतजार नहीं करना पड़ा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: