Translate

Friday, October 6, 2017

समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया

समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया

आगरा। समाजवादी पार्टी का अधिवेशन महज बना एक सेल्फ़ी पॉइंट बन कर रह गया ।बताते चले मंच पर अखिलेश यादव व आज़म खान भाषण देते रहे है कार्यकर्ता सेल्फ़ी लेते रहे वही अधिवेशन में व्यवस्था के नाम पर ठेंगा देखने को मिला।सत्ता की ख़ुमारी अभी तक नही उतरी सपाईयों के सिर से साथ ही सपाई आपस में अभद्रता करते नज़र आये। समाजवादी पार्टी के अधिवेशन से मुस्लिम समाज ने भी दूरियां बनाई कहा मुस्लिमों को एक भी नही दिया अखिलेश ने आगरा मंत्री  सड़क पर बिखरे नज़र आये सपा के झंडे चाचा शिवपाल और नेताजी के न आने से अधिवेशन पड़ा फीका।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: