सैकड़ों मरीजों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ
आगरा।। शिरोमणि अस्पताल बालूगंज स्थित 19 अजमेर रोड (इलाहाबाद बैंक के पास) पर वरिष्ठ डॉ अशोक शिरोमणि, डॉ अमोल शिरोमणि एमबीबीएस, एमएस, ईएनटी, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ (पूर्व चिकित्सक एसएन मेडीकल कॉलेज,आगरा,बी एल हॉस्पीटल, न्यू दिल्ली तथा डॉ नमिता शिरोमणि एमबीबीएस, डीजीओ स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेशज्ञ (पूर्व चिकित्सक फातिमा हॉस्पीटल, लखनऊ) के नेतृत्व में एक निःशुल्क चिकित्सा महाशिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में नाक,कान व गला तथा समस्त स्त्री रोग के मरीजों को सम्बन्धित बीमारियों का निःशुल्क परामर्श व परीक्षण डॉ अमोल शिरोमणि व डॉ0 नमिता शिरोमणि द्वारा दिया गया। इसी के साथ कैम्प में पंजीकरण कराने वाले मरीजों की खून की जाँच नामालूम दरों पर एवं ऑपरेशन रियायती दरों पर किया गया । डॉ अमोल शिरोमणि तथा डॉ नमिता शिरोमणि ने बताया की शिविर में गंभीर रोगों जैसे कैंसर,सर्वाइकल कैंसर आदि के मरीज भी निःशुल्क देखे गये साथ ही उनको दवायें भी मुफ्त भी दी गई। उन्होंने बताया कि उनके पिता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 अशोक शिरोमणि करीब 50 बर्षों से गरीब मरीजों की निःशुल्क सेवा करते आ रहे हैं तथा परामर्श के साथ-साथ उनको दवायें भी मुफ्त में दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल पर शहरवासियों का जो विश्वास बना हुआ है, उसे बनाये रखने का भरकश प्रयास करते रहते है कि हम उस पर खरा उतरते रहें। साथ ही बताया कि आज के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली जिसमे सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया गया।
आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment