Translate

Saturday, March 17, 2018

करौली पैदल जाते समय महिला ने बच्चे को जन्म दिया

आगरा।। पुलिस की बुराइयां तो सब दिखाते हैं अच्छाइयां भी दिखानी चाहिए UP 100  पर तैनात  पुलिसकर्मी  प्रमोद  ने  सहारना बाला काम क्या है आज फतेहपुर सीकरी में एक 19 वर्षीय  महिला को रास्ते में तड़पता देख कर अचानक हंड्रेड गाड़ी को रोककर उसके पास जाकर उससे पूछा क्या परेशानी है आपको तो उसके पति ने बताया मेरी बीवी को डिलीवरी टाइम है तो पुलिसकर्मी प्रमोद ने तुरंत अपनी हंड्रेड गाड़ी में डालकर फतेहपुर सीकरी सीएससी मैं ले जाकर भर्ती कराया तो उतारते ही महिला ने एक लड़के को जन्म दिया माया पति का नाम सनी गेंदा नगर बोदला के रहने वाले हैं इतवार को अपने घर से केला देवी के मंदिर में पैदल यात्रा पर जा रहे थे फतेहपुर सीकरी के मोड़ बायपास पर ही  फतेहपुर सीकरी यूपी हंड्रेड डायल को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं यह ना आते तो पता नहीं क्या होता  U P 100 49  नंबर गाड़ी जिस पर तैनात  प्रमोद कुमार चालाक  लखमीचंद  और कॉस्टेबल विनीत कुमार  मौके पर मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: