डीह,रायबरेली।। थानाध्यक्ष जेपी यादव के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक निर्मल जीत यादव द्वारा क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए लॉक डाउन किया गया जिस पर लॉक डाउन के मद्देनजर क्षेत्र में भृमण के दौरान कई गाँवो में अबैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली जिसपर अपनी पुलिस टीम के साथ मोहगवा गाँव मे कृष्णा देवी पत्नी स्व गंगा राम ,राजकुमारी पत्नी दिलेश पासी,अवतारा पत्नी भगौती व पुरे दुबान मजरे लोधवारी से आशा पत्नी रमेश,कल्लो उर्फ पड़ाईन पत्नी पाड़े पासी व पत्नी कमलेश पासी को 90 लिटर अबैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरप्तार किया। जिन्हें आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत किया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment