Translate

Tuesday, February 18, 2020

इन्द्रानगर की सडक पर एक साल से खराब खडी मशीन ठीक हो गयी


कानपुर । यही क्या कम है कि एक साल से गढा खोदने वाली टी एन एक्स मशीन को नगर निगम द्वारा जन हित मे सुधार लिया गया है यह जानकारी आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने अक्रास टाइम्स को सोने के माध्यम से देते हुए खुशी जाहिर कि चलिए कम से कम मीडिया के पहल पर ही सही जिस मशीन को एक साल पहले ठी हो जाना चाहिए था वह अखबारो मे खबरें छपने के बाद अधिकारी चेते सवाल यह उठता है प्रशासन काम करने के मूड मे मीडिया की सक्रियता के बाद जागता है अब यहाँ की सीवर लाइनों का भी कुछ ऐसा ही हाल है जिसको लेकर यहाँ के निवासी परेशान है अधिकारी गण अपनी समस्या दूसरे पर टाल रहे है हालत यह है लोगो कै घरों मे सीवर का गन्दा दुर्गन्ध भर पानी भरा पडा है जिसको धीरे धीरे साल गुजरने को है ऐसा लगता है अधिकारियो संवेदन हीनता बढती ही जा रही है मजे की बात यह है कि देश के वर्तमान महामहीम राष्ट्रपति कोविन्द साहब का बिजली भी इन्द्रानगर मे ही है माना कि वे यहाँ फिलहाल निवास नही करते है गत कुछ माह पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी जी जब कानपुर प्रवास पर थे तब दिखावे के तौर जल निगम नगर निगम ने रातो मे यहाँ  पर मृत पहुचाई थी पर उनके जाते ही उस कहावत की तरह ढाई के तीन पात जैस हाल हो गया अब भई जनता को तकलीफ होगी तो चिल्लाएगी ही अब नक्कार खाने मे तांती की आवाज अधिकारियो के कानमे रस घोलती है की नही बाद की बात है फिलहाल मीडिया तो जाग रही है इस कलम का असर होता है या फिर ?               

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: