आगरा।। ताजनगरी के कमला नगर स्थित G होटल में गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विश्व सेवा चेरिटेबल संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ सुहानी गुप्ता के साथ काफी महिलाओ ने मिलकर डंडियाऔर गर्वा का डांस कर स्थिति महिलाओं का दिल जीत लिया डॉ सुहानी गुप्ता के डांस की सब लोगो ने जमकर तारीफ की ,इसके बाद इस गणेश उत्सव पर लकी ड्रा का खेल इस उत्सव का आनंद लिया ,इस अवसर पर विश्व सेवा चेरिटेबल संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ सुहानी गुप्ता ,प्रीति गुप्ता, शिखा गुप्ता,राजेस्वरी,अंशिका, मोनिका, मयूरी, मीना,आदि मौजूद रही।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment