मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिठूर नवरात्र के पावन पर्व आज अष्टमी के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर प्रत्येक रविवार की तरह आज चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में ब्रह्मा व्रत घाट सीता घाट भैरव घाट कौरव पांडव घाट लक्ष्मीबाई घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन आदि को बाहर निकाला गया एवं गंगा घाटों की की गई सफाई वही तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई वही तीर्थ पुरोहित पुजारी श्री जयंती बाबा ने बताया की सरकार मां गंगा की स्वच्छता के नाम पर व सुंदरीकरण में करोड़ों खर्च कर रही है लेकिन सरकारी कर्मचारी उन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तीर्थ पर अराजकता का माहौल बना रहता है गंगा में जलीय जीवो का खुलेआम अवैध शिकार हुआ करता है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता वही तीर्थ पर बरसों से मां गंगा में निस्वार्थ जलीय जीवो की सुरक्षा व स्वच्छता अभियान चलाते आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों की भी किसी भी प्रकार की कोई सहयोग मदद नहीं की जाती है जिसके कारण यह सदस्य असहाय मजबूर होकर रह जाते यदि इन सदस्यों को प्रशासनिक सहयोग मिले तो गंगा घाटों पर नहीं हो सकती है गंदगी ना ही जलीय जीवो का हो सकता है अवैध शिकार वही सदस्य जयन्ती बाबा का कहना है शासन से जुडे जनप्रतिनिधी हाथ में झाड़ू पकड़ कर फोटो खिंचवाने व नारा लगवाते है इस से ना अविरल व निर्मल होगी मां गंगा ना स्वच्छ होगा भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को चाहिये वे नामामी गंगे योजना मे गंगा सुरक्षा दल को रोजगार दे जिससे इनका और इनके परिवार का भला भी होगा और योजना भी सफल होगी इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा गोलू सिंह कल्लू मिश्रा लालजी अवस्थी अखिलेश शशांक रामविलास अनिल निषाद सौरभ टिल्लू दिवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment