Translate

Thursday, April 5, 2018

आखिर कार 5 दिन मे मिली अंडर पास बनने की मंजूरी

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में ग्राम पंचायत लालई पर बन रहे सिक्स लेन अंडर पास हुआ है लेकिन कई दिन से चल रहा था धरना जसराना विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी साथ में मोहनदत्त गुड्डू लोधी शिकोहाबाद एसडीएम अमरीश कुमार बिंद जी  गाँव लोगों की मेहनत रंग लाई विधायक जी के प्रयास के बाद NHAI ने अंडर पास बनाने की मंजूरी दे दी ।
विधायक जसराना NHAI द्वारा दिये गये लेटर को लेकर ग्राम लालई पहुँचे जहाँ गाँव के लोग धरने पर बैठे हुए थे ग्राम बासियों को लेटर देते हुए माo विधायक  जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने झूस पिलाकर धरना खत्म कराते हुए जसराना विधायक  रामगोपाल पप्पू लोधी विधायक ने 31 मार्च को धरना स्थल पर ही कहा था अगर सुनबाई न हुई तो मैं खुद भूख हड़ताल पर बैठूंगा तभी से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ था 31 तारीक से ही अधिकारी दिल्ली की दौड़ लगा रहे थे आखिर कार 5 दिन मे ही अंडर पास बनने को मंजूरी मिल गई।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: