बिलारी,मुरादाबाद।। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में परिवर के साथ वीर हनुमान जयंती पर्व पर गायत्री यज्ञ कर देश से कोरोना वायरस के खात्मे के लिये गायत्री यज्ञ,गायत्री चालिसा,सुन्दरकाण्ड,हनुमान चालीसा पाठ का आयोजित हुआ। विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ पर्व मनाया गया। बुधवार को आयोजित चैत्र पूर्णिमा,वीर हनुमान जयंती के उपलक्ष में बोलते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने वीर हनुमान के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि बाल्यावस्था में कौतूहल बस सूर्य देव को निगलने जैसी कई घटनाओं का वर्णन शास्त्रों में आता है। उन्होंने बताया कि वीर हनुमान सर्वगुण संपन्न और अखंड ब्रह्मचर्य के प्रतीक हैं।वह बुद्धिमत्ता, विद्वत्ता, बल पौरूष, साहस और सदाचार आदि गुणों से परिपूर्ण होते हुए भी अहंकार रहित और विनय शील है।आचार्य राघव ने भूत पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।। नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।।चौपाई के विषय में बताते हुए कहा कि सुबह शाम घर में नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने से भूत, प्रेत व बाहरी आसुरी शक्ति निष्क्रिय रहती हैं तथा सभी कार्य निर्विघ्न सिद्ध हो जाते हैं।वीर हनुमान जी अष्ट सिद्धि,नवनिधि के दाता हैं। वह सभी की मनोकामना पूर्ति करने वाले हैं।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment