डलमऊ,रायबरेली।।यूं ही बेसबब ना फिरा करो, कोई शाम घर पर भी रहा करो, वह ग़ज़ल की सच्ची किताब है, उसे चुपके चुपके पढ़ा करो ,कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिले होंगे इत्तेफाक से,ये नए मिजाज का शहर है जनाब, जरा फासले से मिला करो। ऐसा ही कुछ कहना डलमऊ कोतवाल श्रीराम का है बढ़ती हुई महामारी कोरोना वायरस जो हमारे देश में तेजी से फैल रहा है इससे बचने के लिए सभी लोगों को न्यूनतम दूरी बना के रखना है और किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना है फर्जी तरीके से अगर कोई शख्स बाहर टहलता हुआ मिला तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । मुराईबाग चौराहे पर कोतवाल श्रीराम ने खुली हुई मेडिकल के दुकानों के पास पहुंचकर दुकानदारों को हिदायत दिया कि दुकानों पर मरीज व तीमारदारों की भीड़ न लगाएं दूरी ही इसका इलाज है। वही कोतवाल श्रीराम ने मुराई बाग चौकी इंचार्ज असलम अली से कहा कि अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर किसी भी वाहन के साथ दिखाई देता है वाहन तुरंत सीज किया जाए ।कोतवाल श्रीराम का कहना है कि लाकडाउन के दौरान किसी को आवश्यक कार्य पड़ता है तो जल्द से जल्द अपना काम खत्म कर फौरन घर वापस हो जाए कोतवाल ने यह भी कहा कि जो लोग बाहर निकलेंगे वह न्यूनतम दूरी बनाए रखेंगे वही कस्बे में भ्रमण करने के दौरान कोतवाल ने कहा की छीकते या खांसते वक्त मुंह पर टिशू पेपर या रुमाल का इस्तेमाल करें। सर्दी या फ्लू जैसे संक्रामिक लोग माश्क का प्रयोग करे, खासकर बाहर ना निकले घर पर ही आराम करें। लगभग 14 दिनों से कोतवाली परिसर में कोतवाल श्रीराम ने गरीब व असहाय लोगों को खाना बनवा कर बटवाने का कार्य कर रहे हैं इसके साथ साथ खाद्य सामग्री भी गरीब लोगों तक पहुंचा रहे हैं कोतवाल श्रीराम का कहना है डलमऊ कोतवाली में जब तक मैं रहूंगा कस्बे मैं कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment