मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। किदवई नगर में पानी के डिब्बे लगाने वाले इस चालक मोपेड को यातायात नियमों की कोई परवाह नहीं बात करने पर बताया कभी पकड़े जाते हैं तो ₹100 देकर के छूट जाते हैं ना गाड़ी में कागज ना हेलमेट यह देश के कानून का पालन ना करने वाले लोग हैं इतना बढा जुर्माना होने के बावजूद कानून का उल्लंघन करने वालों की कानपुर में कमी नहीं है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया यह फोटो किदवई नगर चौराहे की है जिसमें मोपेड चालक सात डिब्बा पानी लेकर के बगैर हेलमेट बगैर नंबर की गाड़ी लिए किदवई नगर चौराहे के आसपास पानी का दुकानो पे वितरण करता है।
No comments:
Post a Comment