Translate

Thursday, October 10, 2019

एडीएम के स्टेनो की पत्नी की मौत ससुरालजनो ने लगाया दहेज का आरोप


आगरा।। एडीएम के स्टेनो गौरव चिटकारा पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप महिला को तीन दिन से वेंटिलेटर पर रखा था इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया मायके वालों ने ससुरालजनों पर दहेज हत्या करने का मुकदमा लिखाया गया है मुकदमे में पति सास चचिया ससुर ममिया ससुर को नामजद किया गया है फिलहाल पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले अपनी बेटी का शव अपने साथ ले गए कर्मयोगी हेयर एनक्लेव मीनाक्षीपुरम कमला नगर निवासी सविता चोपड़ा ने मुकदमा लिखाया है उन्होंने पुलिस को बताया की बेटी मानसी 34 वर्ष की शादी चार साल पहले कावेरी बिहार फेस द्वितीय सदर निवासी गौरव चिटकारा से हुई थी दहेज के लिए बेटी से आए दिन मारपीट की जाति थी कई बार पंचायत हुई थी दो तीन बार बेटी मायके रहने आ गई समझौते के बाद बेटी को उसकी ससुराल भेजो दिया था छह अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली थी ससुरालीजनो बेटी मानसी की हत्या कर दी है बेटी की ससुराल पहुंचे वहां बेटी गंभीर हालत में मिली उसे उपाध्याय हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया इलाज के दौरान बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया मानसी का एक चार साल का बेटा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: