Translate

Tuesday, October 8, 2019

ब्लैकमेलिंग से तंग युवक ने दी जान


बिलारी,मुरादाबाद। नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राम विहार कॉलोनी में युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची देर रात विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम बुलाकर भी बारीकी से जांच पड़ताल कराई गई। मृतक की पत्नी अंजली गुप्ता की ओर से मुरादाबाद के मझोला थाने की उत्तरांचल कालोनी निवासी दीपिका को अपने पति सौरभ गुप्ता की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सौरभ गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अशोक आर्य बिलारी में बस स्टैंड पर पहले फोटो स्टेट की दुकान चलाता था। दीपिका नागपाल ने 4 अक्टूबर को एसएसपी के सामने पेश होकर सौरभ के खिलाफ फिर से कार्रवाई कराने की मांग की थी। कार्रवाई ना होने पर जान देने की धमकी भी दी थी। इसके बाद महिला थाने की टीम बिलारी पहुंची और सौरभ पर लगे आरोपों की जांच की। शनिवार को सौरव अपनी मां मिथिलेश गुप्ता हेमा गुप्ता राजीव गुप्ता के साथ महिला थाने के सीओ सिविल लाइन के ऑफिस में पहुंचा। जहां दीपिका ने सौरभ को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और डेढ़ लाख रुपए की मांग की। मृतक की पत्नी अंजली का आरोप है कि सी ओ ऑफिस से लौटने के बाद उसके पति मानसिक रूप से परेशान हो गए। उन्होंने घर में किसी से भी बात करने से मना कर दिया। इसी बीच रात्रि 8:00 बजे उन्होंने जान दे दी। सौरभ को फंदे से उतारकर घर के सामने ही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र त्यागी ने बताया कि मृतक सौरभ की पत्नी अंजलि की तहरीर पर दीपिका नागपाल के विरुद्ध खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दिया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: