फतेहपुर सीकरी । हजरत चिश्ती की मजार से विगत 2 दिन पूर्व मन्नत का धागा बांधने के दौरान विदेशी महिला पर्यटक इंग्लैंड निवासी जैकलिन लिंडेसे केंड्रिक का मोबाइल मजार शरीफ से अज्ञात ने चोरी कर लिया था ।महिला पुलिस को रिपोर्ट कराकर जयपुर के लिए रवाना हो गई ।तभी से विदेशी महिला का आईफोन पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। थाना प्रभारी ने इसके लिए कस्बा चौकी के सिपाही वेदवीर को लगाया 2 दिन कड़ी निगरानी के बाद दरगाह परिसर में घूमने वालों पर दबाव बनाया गया तो मोबाइल को एक स्थान पर छोड़कर अज्ञात गायब हो गया ।पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ।शनिवार शाम सिपाही वेदवीर ने विदेशी महिला पर्यटक के चोरी हुए आईफोन को टूर गाइड जाहिद कुरैशी को सौंप दिया जो रविवार को पर्यटक के दिल्ली पहुंचने पर उसे पहुंचाने जाएंगे ।फोन पर पर्यटक हेड को इसकी जानकारी दी गई तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment