Translate

Monday, October 14, 2019

टेसू झांझी के विवाह की परप्परा के साथ आज की रात को संम्पन्न हुआ


आगरा।। जनपद के ब्लॉक एत्मादपुर क्षेत्र गाव नगला स्वरूप मैं पूर्णिमा पर टेसू झांझी का विवाह रचाया गया घर आंगन में विवाह के मंगल गीतों से गूंजते रहे महिलाओं ने परम्परागत रीति रिवाज से विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जगह-जगह टेसू झांझी की बारात निकाली गई महिलाओं लड़कियों ने झांझी को लाल चुनरिया पहनाकर श्रृंगार किया इस दौरान मंगल गीत के सुरों के बीच दोनों का विवाह रचाया गया नगला स्वरूप की गली मोहल्लों में जगह-जगह बच्चों ने टेसू झांझी की बारात निकाली गई बच्चों ने नाचते गाते हुए हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक टेसू झांझी जी का विवाह हुआ लड़के थाली चम्मच बजाकर टेसू का सिर धड़ से अलग कर दिया गया वही झांसी पति वियोग मैं सती होने के लिए लड़कियां सर पर रखकर समूह में घूमी इसी के साथ लोक परम्परा का निर्वहकन किया गया।

तहसील एत्मादपुर से अक्रॉस टाइम्स हिंदी 
समाचार पत्र के लिए
अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट

No comments: