Translate

Monday, October 14, 2019

दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुआ विजयी बच्चो को ट्राफी से सम्मानित किया गया

          
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              
कानपुर । मन्धना के बीपीएमजी इण्टर कालेज प्लेग्राउण्ड मे एक दिवसीय क्रिकेट मैच वी एस चित्रा क्रिकेट अकादमी और चन्द्रमा क्रिकेट अकादमी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया बाद विजयी बच्चो को विद्यालय प्रबन्धक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी ने ट्राफी दे हौसला  बढ़ाया ,जिस समय वे ट्राफी वितरण कर रहे थे दर्शक दीर्घा मे तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी। इस मौके पर दोनो टीमों के कोच अलावा विद्यालय के आचार्य और प्राचार्य मौजूद थे। सभी खिलाडियों ने प्रबन्धक द्विवेदी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments: