Translate

Monday, October 7, 2019

शमी वृक्ष शुभ सूचक और पुण्य दाई होता शनि के कोप से बचाता है

        
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । भागवान गणेश जी को अतिप्रिय शमी वृक्ष  की पत्ती उनके पूजन अलंकार मे सामिल कर ले तो शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाती शास्त्रो मे बताया गया है कि अयोध्यापति भगवान राम जब लंका विजय के लिए जा रहे थे तब उन्होंने ने अपने आराध्य भोले नाथ का जहा रामेश्वरम मे मृतिका के शिवलिंग बना पूजन किया था तो शमी वृक्ष का भी पूजन किया था यही कारण है कि दशहरा पर्व पर शमी की पत्ती महज परस्पर परिवार के कल्याण की कामना से भेट करते है विद्वानों का मत है घर के मुख्य द्वार के बाहर बाई तरफ लगाया जाता है इसके रोपण से परिवार को हर विपदा से बचाता है किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए घर से जाते समय इस पेड के दर्शन शुभदायी होता है।

No comments: