Translate

Sunday, October 6, 2019

34 मोबाइल व एक लैपटॉप के साथ तीन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में


लालगंज रायबरेली ।। जनपद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रों में मची खलबली दुकानदारों को शातिर चोरों ने परेशान कर रखा है बताते चलें कि 5 अक्टूबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज विनोद कुमार सिंह व अपनी पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र के गुरबख्श गंज चौराहे से मनोज कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी पुरे संभर सिंह मजरे मेरोई थाना लालगंज रायबरेली और मोहित पाल पुत्र बाबूलाल निवासी पूरे संभर सिंह मजरे मेंरोई थाना लालगंज रायबरेली तथा सूरज पुत्र शिव चंद्र निवासी पुरे संभर सिंह मजरे मेंरोई थाना लालगंज रायबरेली को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 34 अदर मोबाइल  विभिन्न कंपनियों के तथा एक आदत लैपटॉप बरामद किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: