Translate

Wednesday, October 9, 2019

सप्तम जोनल अंतर जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।।  पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे आयोजित हुई 3 दिवसीय "लखनऊ जोन की सप्तम अंतर जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2019" का श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा समापन किया गया एवं विजेता टीम व प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किये गए। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जनपद लखनऊ की  टीम ने  सर्वाधिक 210 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद खीरी की टीम 155 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में जनपद खीरी की टीम द्वारा सर्वाधिक 40 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद लखनऊ की टीम द्वारा 26 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सर्वोत्तम लक्ष्य भेद का पुरस्कार जनपद लखनऊ के मुख्य आरक्षी असलम द्वारा 97 अंक अर्जित कर प्राप्त किया गया एवं महिला वर्ग में सर्वोत्तम लक्ष्य भेदक का पुरस्कार जनपद लखनऊ की  महिला आरक्षी मीनू यादव द्वारा 14 अंक अर्जित कर प्राप्त किया गया। 30 मीटर की प्रतिस्पर्धा में महिला वर्ग में जनपद खीरी की महिला आरक्षी अंजलि  तथा पुरुष वर्ग में जनपद लखनऊ के मुख्य आरक्षी असलम खान प्रथम स्थान पर रहे तथा 50 मीटर की प्रतिस्पर्धा में जनपद लखनऊ की महिला आरक्षी मीनू यादव व पुरुष वर्ग में जनपद लखनऊ के मुख्य आरक्षी असलम खान द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। समापन समारोह के दौरान जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर खेलभावना के साथ मेहनत व लगन से बेहतर प्रदर्शन करने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं शुभकामनाएं दी गयीं।

No comments: