रायबरेली ।। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गुंडों बदमाशों अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाने को कहती है लेकिन जब कानून के रखवाले ही इन आदेशों की धज्जियां उड़ा देंगे तो कैसे पूरा होगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा। लचर कानून व्यवस्था के चलते यह नारा धरातल पर कितना कारगर साबित हुआ इन घटनाओं से साफ पता चलता है। महिलाओं के साथ रेप बलात्कार चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं आम हो गई है।भदोखर पुलिस की नाकामी से गैंगरेप पीड़िता को नहीं मिला न्याय दर-दर भटकने को मजबूर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी बताते चलें कि भदोखर थाना क्षेत्र के मुलिहामऊ के रहने वाले राकेश गुप्ता पुत्र रामनरेश निवासी उपरोक्त ने थाना भदोखर पर तहरीर देकर बताया कि विपक्षी नीरज नाई पंकज नाई व दो अज्ञात व्यक्ति जो थाना क्षेत्र के इसी ग्राम मुलिहामउ के निवासी हैं।जिनके द्वारा मेरी पुत्री पुष्पा उम्र 16 वर्ष जो नाबालिग हैं जो रुस्तमपुर में कक्षा 9 में पढ़ती है। इसके सभी साथी गंदे प्रवृत्ति के हैं । लड़की ने अपने बयानों में कहा मेरे से जोर-जबर्दस्ती करके शारीरिक संबंध बनाया वह दुष्कर्म किया व इस दुष्कर्म की गंदे फोटोस भी खिंचे तथा उसको सोशल मीडिया में भी दिया कई लोगो को जिससे मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दिया इन सरहंग लोगो ने जिसके चलते मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है घटना कारित होने के बात प्रति पक्षीगण उपरोक्त ने मिलकर दिनांक 25/05/2019 को समय लगभग 5:00 बजे शाम को मेरे घर पर आए व घर पर कोई नहीं था वह एकजुट होकर एलानिया भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा थे यदि हम लोग घर में ना घुस जाए तो कोई भी अप्रिय घटना कर सकते थे जाते-जाते प्रतिपक्षी गणों ने धमकी दी कि थाने गए व किसीको सूचना दी तो तुमको और तुम्हारे घर के लोगों को जान से मार देंगे पीड़िता डर व भय बस आप बीती घर में नहीं बताई जब बात सीमा से ऊपर हो गई घर के लोगों ने जाना तो पुलिस को सूचना देकर शिकायती पत्र के माध्यम से पूरे मामले से अवगत करवाया प्रार्थी की तहरीर पर स्थानीय थाना पर रिपोर्ट दर्ज की गई पुलिसिया कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं पास्को एक्ट एवं 66d के तहत मुकदमा दर्ज किया गया परंतु उपरोक्त में अभी तक संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिससे अभियुक्त निर्भय होकर घूम रहे हैं और अट्टहास कर रहे हैं तथा प्रार्थी व पीड़िता नाबालिक लड़की पुष्पा को सुलह समझौते हेतु चारों तरफ से नाजायज दबाव भी बना रहे हैं जिस के संबंध में रहे पूर्व में पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र देकर अवगत करवाया गया था फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी नवागत पुलिस अधीक्षक को भी 2 दिनों पहले प्रार्थना पत्र के माध्यम से पूरी घटना से अवगत करवाया गया तो नवागत पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया वह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया अब देखना यह है कि आखिर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कितना खरे उतरते है भदोखर प्रभारी निरीक्षक यह तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल पीड़ित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है कभी थाने तो कभी पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment