लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उत्तर प्रदेश किसान काँग्रेस के प्रदेश सचिव बी एल द्विवेदी ने कलर्स टी वी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो '' बिग बाँस '' को तत्काल प्रतिबन्धित करने एवं भारतीय संस्क्रति और सभ्यता से खिलवाड़ करते हुऐ समाज मे लव जिहाद का जहर घोलने रहे अभिनेता सलमान खान के विरुद्व कार्यवाही कर गिरफ़्तार किये जाने की भारत सरकार से माँग की है, सूचना और प्रसारण मंत्री भारत सरकार को लिखे पत्र में बी.एल.द्विवेदी ने कहा है कि अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस समाज मे अश्लीलता फैला रहा है,भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ खिलवाड़ कर इस शो ने अश्लीलता और फूहडता के बीच की मामूली रेखा को भी पार कर दिया है , बिग बाँस शो मे लडके और लडकियों को एक साथ बेड शेयर कराया जाता है , इस शो का एक टास्क है जिसमे लडका और लडकी खाना मुँह से एक दूसरे के मुँह मे देते है , कुछ भद्दे सीन ऐसे भी दिखाये जाते हैं जिन्हे परिवार के साथ देखना संभव नही है ,
उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी भी धर्म में लड़का - लड़की के बीच उचित दूरी रखने की परंपरा है , बिग बॉस ने इस परंपरा को भी कुचलने का काम किया है, जो नाकाविले - बर्दाश्त है, श्री द्विवेदी ने आगे लिखा - दो प्यार करने वालों मे लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू होतो उसे लव जिहाद का नाम देकर देश मे बबाल मच जाता है , और बिग बाँस शो मे एक कश्मीरी युवक की पार्टनर हिंदू लड़की को बना कर अभिनेता सलमान खान ने इस शो के द्वारा समाज मे लव जिहाद का जहर घोलने का काम किया है , इस लिए आज पूरे देश मे ' बिग बाँस शो ' का विरोध किया जा रहा है , श्री द्विवेदी ने सूचना और प्रसारण मंत्री (भारत सरकार) प्रकाश जावडेकर को भेजे अपने पत्र मे अय्याशी का अड्डा ' बिग बाँस शो ' को प्रतिबन्धित करने एवं भारतीय संस्कृति और सभ्यता से खिलवाड़ करने व समाज में लव जिहाद का जहर घोलने वाले अभिनेता सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजने, तथा शो का प्रसारण दे रहे कलर्स टी वी चैनल को भी तत्काल बंद कराने की माँग की है।
No comments:
Post a Comment