Translate

Sunday, October 6, 2019

लाइन मैन की करंट लगने से दर्द नाक मौत पुलिस और विभाग ने किया अनसुना

            


विकास कुमार तहसील संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर। विभागी लापरवाही कहा जाए या उदासीनता पर इन सबके चलते मेस्टन रोड निवासी नसीर की दर्दनाक मौत हो गयी सूत्रो के मुताबिक नसीर पदम अपार्टमेंट के पास सीडी पर चढ कर काम कर रहा था।उसने काम से पहले बिजली विभाग को अपने मोबाइल पर लाइन बन्द करने के लिए कहा लाइन बन्द भी की गयी पर चन्द मिनट बाद कर्ट चाल कर दिया गया बस फिर क्या था नसीर को बिजली ने चिपका लिया वह अपने बचाव मे कुछ कर न पाया क्षेत्र वासी मो0सेराजी जो कि पैशे से बिल्डर है ने लालबाग विद्युत सब स्टेशन पर जाकर सूचना भी दी पर विभागीय जिम्मेदार कोई नही आया लोगो ने घायल नसीर को उपचार के लिए ले जाना चाहा सूचना के बाद एम्बुलेन्स तो आई पर पूलिस केस का हवाला दे घायल को ले जाना तो दूर उसे छूना भी गवारा न किया बताते चले हालही मे उच्चतम न्यायालय ने मानवी आधार पर आर्डर पास किया था कि दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल को सबसे पहले उपचार मुहय्या कराया जाए बाद कानूनी प्रक्रिया अमल मे लाई जाए वह इस लिए कि इन्सान का जीवन अनमोल है।इतना सब होने के बावजूद पुलिस घटना स्थल पर न पहुंची न किसी ने घायल के परिजनों को कोई सूचना दी सवाल यह उठता है जब देश तरक्की की पायदान पर तेजी से अग्रसर है लोगो की सोच के साथ साथ एम्बुलेन्स वाले दकियानूसी खयालो मे एक इन्सान की जान न बचा सके।

No comments: