Translate

Sunday, October 6, 2019

पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर पकडे कई दो पहिया वाहन भी किए बरामद

        
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर का थाना बर्रे क्षेत्र के भारत गैस एजेंसी कर्रही तिराहा निकट जब पुलिस वाहन टेकिंग कर रही थी तब 796 बर्रे 8 निवासी अंकित यादव पुत्र नरेन्द्र सिह मूल निवासी निभा या खेडा सजेती को पकडा, 813 हरिदेव नगर बर्रा निवासी केशव गुप्ता पुत्र विजय तीसरा हरदेवनगर ही का लकी वर्मा को गिरफ्तार किया काफी पूछताछ के बाद तीनो ने कबूला बाद यह सब हमारे संवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव के कुशल नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक दक्षिण के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, उ नी प्रमोद कुमार,सन्तोष कुमार टीम ने 3अदद एक्टीवा और चार मोटर साइकिलें बरामद की है। पकडे गए युवकों को भा दं की धारा 411,414,420,467,468,471के तहत विरूद्ध किया है।

No comments: