Translate

Wednesday, October 30, 2019

प्रॉपर्टी को लेकर हुआ था भाईयों मे विवाद


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । प्रापर्टी विवाद में बड़े भाई मनोज ने दिवाली की रात गोली मारकर की हत्या,हत्या के बाद छोटे भाई रतन गुप्ता के साथ शव उन्नाव में लगाया ठिकाने, एसएसपी ने बताया कि बॉडी रिकवर के लिए एक सीओ के नेतृत्व एक टीम उन्नाव भेजी गई है साथ पूरे मामले के खुलासे में एसपी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल भी लगे वही जर्नलिस्ट क्लब द्वारा दिवगंत पत्रकार द्वारा तीन दिन पहले एक प्रार्थना पत्र देकर जान मारने की धमकी के मामले में कार्यवाही न करके लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की भी मांग की है।

पत्रकार का शव अचल गंज से बरामद डी एम के आदेश पर शव का होगा पीएम  

कानपुर ।   पत्रकार का शव उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र से बरामद, हत्या में प्रयुक्त हुई गाड़ी, असलहा भी बरामद,देर रात ही डीएम की परमिशन के बाद होगा  पोस्टमार्टम।

No comments: