लालगंज,रायबरेली।। शिवपुरी एमपी मे दो दलित मासूमो की पीट पीट कर हत्या के विरोध मे आक्रोात जय धानुक वाल्मीकि महासभा लालगंज के तत्वाधान मे कैंडल मार्च निकाला गया।कैंडल मार्च की अगुवाई देने बाबू भारती और गुड्डू धानुक के द्वारा की गयी।पत्रकारो से मुखातिब गुड्डू धानुक ने कहा कि हिन्दुस्तान को स्वतंत्र हुये 72 वर्ष हो चुके है,लेकिन आज भी दलितो की हत्यायें रूकने का नाम नही ले रही है।छुआछूत के नाम पर उनकी हत्या की जा रही है।धानुक समाज के लोगो ने हत्यारो को फांसी दिये जाने की मांग की है।इस मौके पर मिश्रीलाल वाल्मीकि,नन्द किशोर शैलेंद्र शिवम सौरभ संतोष,कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment