Translate

Friday, October 18, 2019

घण्टाघर निकट नगर ने दुकानों पर चलाया बुलडोजर


कानपुर । खुदको नगर आयुक्त बताने वाले ओ एन पाल के इसारे पर घन्टाघर निकट नेहरू व भारत माता प्रतिमा निकट खडे 8,10 हरे पेड उखडवा दिये लोगो द्वारा हरे पेड़ो की कटान की परमीशन के बारे मे पूछे जाने पर कोई जवाब न दे सका हमारे जिला क्रा संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय लोगो मे सुनील राठौर,सुशील तिवारी,सुरेश गुप्ता, राजकुमार यादव, चन्द्राकर दीक्षित , रमा पाण्डेय,आदि ने विरोध मे कहा बिना प्रमोशन पेड़ो का काटना अपराध है ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन को चाहिये विधिक कार्यवाही कर दे  बताते लोगो का विरोध देख स्वयं को नगर आयुक्त बताने वाला भाग खडा हुआ हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि उसी के साथ जिनकी दुकाने बुलडोजर उखाडी गयी उन्हे चेतावनी भी दी गयी की दोबारा आतिक्रमण किया गया तो एफ आई आर दर्ज की जाएगी। विरोध के फलस्वरूप आजका अतिक्रमण ध्वस्तीकरण फिलहाल रूकता गया है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: