आगरा।। ताजनगरी में सुहागिन महिलाओं के महापर्व करवा चौथ पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की दुआएं मांगी। इस दौरान महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ के त्योहार से जुड़ी कथा सुनी और घर के बड़े बुजुर्गों को बायना देकर उनसे सुखद दांपत्य जीवन की दुआएं मांगी। करवा चौथ के पर्व के मद्देनजर महिलाओं ने त्यौहार को मनाने की तैयारियां बीते कई दिनों से शुरू कर रखी थी जिसके तहत बाजारों में जमकर श्रंगार सामग्री, जेवरात और कपड़े आदि की जमकर खरीदारी की गई। नगर के मौहल्ला श्यामपुरी में ऊषा तनेजा वीणा मेहता, कामिनी सूरी, सीमा चड्ढा, पूजा चड्ढा, महक नारंग, शिविका तनेजा, तमन्ना तनेजा, साक्षी मेहता, रितु ग्रोवर, अनीता रानी, बबली लोहिया, सुनीता, शगुन सूरी, अंजना चड्ढा, अंजू खुराना एवं हेमा आदि महिलाओं ने विधिवत करवा माता का पूजन किया और कथा सुनकर अपने पतियों की लंबी आयु की दुआएं मांगी।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment