मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव जी की अपराध विहीन शहर की मुहीम का असर हमारे क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार के मुताबिक थाना नवाबगज के हाथ लगी बड़ी सफलता थाना नवाबगज क्षेत्र के गंगावैराज पर चेंकिग दौरान यूपी 77 एएन 0980 डीसीएम में कई कुंतल गांजा सहित गाडी को किया जब्त में आखिर इतनी बडी तादात में ये गांजा आया कहा से और जा कहा रहा था थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिन्द और गंगावैराज चौकी इचार्ज बी पी रस्तोगी समेत उनकी टीम कर रही है पकडे गए लोगो से पूछताछ।
No comments:
Post a Comment