Translate

Sunday, October 6, 2019

बस से कुचल कर आठ वर्षीय छात्र की मौके पर मौत,बस चालक व कन्डेक्टर बस छोडकर मौके से फरार


रायबरेली।। जिले के थाना मिल एरिया क्षेत्र के राही चौराहे की घटना जानकारी के अनुसार राम अवध पुत्र रामदास मौर्या निवासी पूरे सिध्दा मजरे गोविन्द पुर अपने परिवार के साथ किसी काम से रायबरेली गये हुए थे और रायबरेली से एक प्राइवेट बस से परिवार सहित्य अपने घर आ रहे थे और जैसे ही राही चौराहे पर पहुचे बस से उतरते वक्त ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया हिमाँशू बस से नीचे गिर गया और बस के निचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत ह़ो गयी और बस चालक व कन्डेक्टर मौका पाकर मौके से फरार हो गये सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेज दिया वही बस को कब्जे मे लेकर फरार बस चालक व कन्डेक्टर की की तलाश मे जुट गयी बस न0 यू0पी0 42 टी 6683 है घटना कल देर रात्रि लगभग शाम 7:30 की बताई जा रही है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: