Translate

Monday, October 14, 2019

रूपक श्रीवस्तव को मिली वाणिज्य में पी.एच.डी. की उपाधि


शाहजहाँपुर।। सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता रुपक श्रीवास्तव को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्विद्यालय से डॉक्टरेट को उपाधि मिली उन्होंने “फाइनेंसियल परफॉरमेंस इवैल्यूएशन ऑफ़ सेल यूसिंग डी.ई.ए.” नामक शीर्षक पर 4 साल में शोध कार्य पूरा किया, उन्होंने 12 वर्षो के द्विवतियक समंको के आधार पर स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड पर शोध में वित्तीय स्थिति व विमुद्रीकरण के प्रभाव की स्थिति को डी.ई.ए नामक माडल से दर्शाया श्री श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में इस माडल का प्रयोग कर स्टील क्षेत्र में  “स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड” की वित्तीय कुशलता को जानने में पहली बार प्रयोग किया गया है, इससे पहले विदेश में इसका प्रयोग हुआ है। रूपक श्रीवास्तव ने अपना शोध राजकीय महाविद्यालय टिहरी उत्तराखंड के प्रो. डॉ वी.एन. गुप्ता के निर्देशन में किया। रूपक श्रीवास्तव ने अपनी इस सफलता का श्रेय सन इंस्टिट्यूट परिवार के साथ साथ गढ़वाल विश्विद्यालय में पूर्व वित्त अधिकारी व वाणिज्य संकाय के पूर्व डीन प्रो. डॉ. एस.के श्रीवस्तव व एस एस कॉलेज के वाणिज्य विभागध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल, अपने माता पिता श्री राकेश श्रीवास्तव व श्रीमती कृष्णा श्रीवास्तव, अपने परिजन व मित्रो को दिया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: