Translate

Tuesday, October 8, 2019

रामलीला कमेटी ने पत्रकारों को किया सम्मानित

  
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर मां आशा देवी मंदिर में रामलीला कार्यक्रम में हम लोग उपस्थित हुए जिसमें हमारे सभी बड़े भाई और सम्मानित पत्रकार भाइयों का सम्मान किया गया।  मंदिर में 52 वर्षों से मां आशा देवी मंदिर में नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। सुबह से ही मंदिर में माता के दर्शन को भक्त पहुंचने लगते हैं।और मंदिर प्रबंधक अतुल भाटिया ने बताया कि मंदिर त्रेता युग से यहां पर स्थित है मंदिर में लगे मेले का भक्तों और बच्चों ने लुफ्त उठाया है। रामलीला में भगवान रामचंद्र जी की आरती करने का वरिष्ठ भाजपा नेता दीप्ति जी व रामलीला कमेटी के सभी सदस्य व कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री विपिन मिश्रा जी व राहुल शुक्ला जी वाह राजेश चंदेल जी व अनुज राजावत जी राहुल भाटिया और हमारे सम्मानित पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे हैं। जिसमें के सुनील वर्मा, मोनू वर्माअंकितचौधरी,सुनील कश्यप, पिंटू प्रशांत ,अमित, अनिल सैनी, अवनीश अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे हैं।मां आशा देवी रामलीला में अच्छे कलाकारों का चयन करके लीला को भव्य रूप दिया जाता है लीला में लक्ष्मण और परशुराम संवाद विशेष आकर्षक होता है। राजेश सिंह चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष।माआशादेवी रामलीला को 52 वर्ष से भी ज्यादा हो चुके हैं यहां बहुत दूर-दूर से लोग रामलीला देखने आते हैं मां आशा देवी मंदिर में रामलीला और शोभा यह मान देखने को मिलती है रामलीला में कल्याणपुर क्षेत्र के आसपास बिठूर गांव से भक्त आते हैं।
अनुज सिंह राजावत, अध्यक्ष आदि लोग मौजूद थे।

No comments: