Translate

Thursday, October 31, 2019

ग्रहकलह से त्रस्त यूवक ने टेन कट कर जान दी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है । जिसकी परिणित आज फिर एक यूवक की जान ले गयी सूत्रो के मुताबिक कुछ ऐसा ही हाल कानपुर देहात भीतरगाव क्षेत्र के गांव तिवारी पुर निवासी महेंद्र कुरील  24 वर्ष ने पतारा स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दी जान । घटना के पीछे पारिवारिक कलह बतायी जा रही है।

No comments: