मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कब तक हम केवल कलम लेकर यह कह दें कि मेरे साथी की हत्या की मैं घोर निन्दा करता हूँ , कब तक हाँथ में मोमबत्ती लेकर सड़क पर घूमता रहूँ , आज वो है कल मैं परसों आप फिर कोई और बुझते रहेंगें दिए और सरकारें अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी और चली जाएँगी ,लेकिन हम लोगों को ऐसे ही अपनी जिन्दगी गंवा देनी है , हम लोगों को कोई नही देखेगा कोई नही मेरे भाई हम लोग समाज की आवाज होने के बावजूद मूक हैं हम लोग कुछ नही कर पाए मैं आज और कल अपनी कलम बन्द रखता हूँ ।भगवान विजय भाई की आत्मा को शान्ति दे।
No comments:
Post a Comment