Translate

Wednesday, October 30, 2019

आखिर और कब तक चौथे स्तम्भ के प्रहरियो की होती रहेगी हत्या


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कब तक हम केवल कलम लेकर यह कह दें कि मेरे साथी की हत्या की मैं घोर निन्दा करता हूँ , कब तक हाँथ में मोमबत्ती लेकर सड़क पर घूमता रहूँ , आज वो है कल मैं परसों आप फिर कोई और बुझते रहेंगें दिए और सरकारें अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी और चली जाएँगी ,लेकिन हम लोगों को ऐसे ही अपनी जिन्दगी गंवा देनी है , हम लोगों को कोई नही देखेगा  कोई  नही मेरे भाई हम लोग समाज की आवाज होने के बावजूद मूक हैं हम लोग कुछ नही कर पाए मैं आज और कल अपनी कलम बन्द रखता हूँ ।भगवान विजय भाई की आत्मा को शान्ति दे।

No comments: