Translate

Monday, October 14, 2019

अब मतदाता सूची सत्यापन में ढिलाई बरतने वाले बी0एल0ओ0 किये जायेंगे दण्डित


शाहजहाँपुर।। अब मतदाता सूची सत्यापन में ढिलाई बरतने वाले बी0एल0ओ0 किये जायेंगे दण्डित। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक मतदाता सूची सत्यापन के दौरान कही। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिये कि मतदाता सूची सत्यापन में लापरवाह बी0एल0ओ0 पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। ऐसा न करने वाले उपजिलाधिकारी व तहसीलदार पर विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में 21 लाख 12 हजार 693 मतदाता हैं। जिसमें समस्त मतदाताओं का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।  श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 18 नवम्बर, 2019 तक प्रत्येक दशा में मतदाता सूची सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को दृष्टिगत रखते हुए 10 नवम्बर, 2019 तक ही मतदाता सूची सत्यापन का कार्य समाप्त कर दिया जाए। ताकि अवशेष बचे दिनों में किये गये कार्यों की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची सत्यापन का कार्य समाप्त होने के उपरान्त आयोग के निर्देषानुसार जनवरी, 2020 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तथा नवविवाहित महिला आदि का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने का कार्य प्रारम्भ किया जाये साथ ही उन मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जायेगा जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जल संचयन के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जल संचयन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल संचयन हेतु विभिन्न संगठनों के माध्यम से तालाबों की खुदाई, नदियों की सफाई तथा वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों को अभियान चलाकर किया जाये। जिससे आने वाली पीढ़ी को जल के लिए कठिनाई उत्पन्न न हो एवं स्वच्छ जल व स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी पुवायाँ श्री सौरभ भट्टा, उपजिलाधिकारी मो0 मोईन-उल-इस्लाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: